बुलंदशहर, अगस्त 12 -- रबूपुरा कोतवाली के गांव आकलपुर निवासी महेश सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार शाम उसका पुत्र भूपेन्द्र सिंह झाझर किसी काम से कार से गया था। पुलिस चौकी के नजदीक भूसे भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से साइड मांगने को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने जान से मारने की नीयत से फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण चौकी पर आसपास के गांवों के लोग इकट्ठा हो गए। तनाव को देखते हुए सीओ भास्कर कुमार मिश्रा कोतवाली व चोला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झाझर निवासी आरिस व सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...