सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी-धानी मार्ग गोनहा ताल चौराहा पर शनिवार देर शाम सड़क पर साइड न मिलने से बांसी की तरफ से कार से घर जा रहे युवक पर बाइक सवार मनबढ़ों ने पत्थर बाजी कर दी। इसमें कार का शीशा खुला होने से चालक चोटहिल हो गया। कार चालक ने एक आरोपित को पड़कर पुलिस को सौंप दिया और रविवार को थाने में दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिसहनिया गांव निवासी दिवाकर उपाध्याय शनिवार देर शाम कार से अपने बड़े भाई चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं गांव के राम गोविंद उपाध्याय के साथ बांसी से घर जा रहे थे। अभी वह बांसी-धानी मार्ग तिवारीपुर पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक लेकर आ रहे खेसरहा थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम गांव के दो युवकों ने तेज आवाज लगाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद साइड मिलने पर दोनों गुस्से में आ...