एटा, नवम्बर 5 -- साइड न देने पर ट्रक चालक ने ओवरटेक कर रोडवेज बस रुकवा ली और हमला कर दिया। हमले में परिचालक&चालक घायल हो गए। इतना ही नहीं टिकट मशीन भी तोड़ दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित परिचालक ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला फर्रूखाबाद थाना कंपिल के गांव नगला लोचन निवासी कुमारी लवी पुत्री बृजराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मथुरा डिपो में परिचालक पद पर नियुक्त हैं। तीन नवंबर को रोडवेज बस मथुरा से कायमगंज की तरफ जा रही थी। थाना बागवाला के गांव हरनावली के पास पहुंचे। वही पर साइड न मिलने पर ट्रक, कंटेनर चालक ने रोडवेज बस को रोक लिया। आरोप है कि ट्रक चालक ठपल्ला पुत्र राधेश्याम निवासी हरनावली थाना बागवाला ने बस को रुकवाकर पीड़ित, चालक सोनू पुत्र फूलसिंह निवासी मुबारिकपुर निधौली थाना बरहन ...