बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- स्याना । बुधवार को गढ़ हाइवे स्थित पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर सवार अज्ञात युवकों ने साइड न देने पर एक बस में तोड़फोड़ कर दी और चालक के साथ मारपीट की। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, गढ़ स्टेट हाइवे पर एक निजी बस गढ़ से बुलंदशहर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर सवार युवकों ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। साइड न मिलने पर नाराज युवकों ने बस को रोक लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने बस चालक से भी हाथापाई की। घटना के दौरान घबराए यात्रियों ने बस से उतरकर इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...