बरेली, नवम्बर 28 -- साइड न देने पर फार्च्यूनर सवार दबंगों ने मैक्स के चालक-हेल्पर को सरेराह डंडे से पीटा। सुभाषनगर के करगैना रोड की घटना बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि लखनऊ नंबर की है सफेद फार्च्यूनर गाड़ी में चार लोग सवार थे। साइड नहीं मिला तो चारों बौखला गए। आगे गाड़ी खड़ी कर मैक्स को रोक लिया और चालक-कंडक्टर को खींचकर बाहर निकाला। जब तक कोई कुछ समझ बाता बौखलाए युवकों ने मैक्स चालक और हेल्पर को खींच लिया। सरेराह डंडे से दोनों को पीटने लगे। मौके पर इससे अफरातफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...