मैनपुरी, अप्रैल 12 -- क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप कंटेनर चालक को बस में सवार बारातियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बारातियों ने कंटेनर चालक पर साइड न देने का आरोप लगाया है। वहीं बारातियों ने कंटेनर चालक का मोबाइल व 33 हजार रुपये भी छीनने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम को कंटेनर चालक संजीव कुमार पुत्र सोवरन सिंह निवासी खुंदियापुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज कंटेनर लेकर पटना से दिल्ली जा रहा था। तभी क्षेत्र के तरावा देव टोल प्लाजा के समीप पीछे से आई एक बस ने कंटेनर को ओवरटेक कर कंटेनर के आगे बस को लगा दिया। साइड न देने का आरोप लगाते हुए बस सवारों ने कंटेनर चालक संजीव मारपीट की। वहीं चालक का मोबाइल व 33 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। मारपीट से घायल चालक को क्लीनर राजेश ने एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। ...