मैनपुरी, अगस्त 28 -- वाहन को साइड न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट और गाली गलौज हुई। एक पक्ष भाजपा नेता का था और दूसरा पक्ष सपा विधायक का। दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए। सपा विधायक ने समर्थकों के साथ मारपीट, गाली गलौज का आरोप लगाया और थाने पर डेरा जमा लिया। विधायक समर्थक की ओर से तहरीर दी गई तो भाजपा नेता और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बुधवार की रात प्रियंका कठेरिया पत्नी सत्यम कठेरिया निवासी परिगवां एलाऊ ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने परिजनों के साथ ईको कार से कुम्होल में आयोजित शेगनाथ मंदिर पर भंडारा कराने जा रही थी। उसके साथ ससुर श्यामवरन, देवर पुष्पेंद्र, रजत, नवनीत, ननद संजना भी थे। शमशेरगंज रोड पर बोझा गांव के निकट हरिओम दुबे, अंकित दुब...