मेरठ, जुलाई 16 -- वेदव्यासपुरी के पास कार सवार बदमाशों का ऑफिस से घर लौट रहे युवक से साइड मांगने को लेकर विवाद हो गया। युवक को पैर में गोली मारकर कार सवार फरार हो गए। वेदव्यासपुरी निवासी रित्विक नेहरा ने बताया कि पांच जुलाई को वह ऑफिस से घर लौट रहा था। जब होटल ग्रांड सैफायर के पास पहुंचा तो कार सवार दो युवकों ने साइड मांगने के लिए हॉर्न दिया। गाड़ी रोककर बीच रास्ते में उन्होंने गाली गलौच कर मारपीट कर दी। हमलावरों ने विरोध करने पर पिस्टल से पैर में गोली मार दी। टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...