फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद, कर्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित महिला थाने के पास साइड नहीं मिलने पर कार सवार युवकों ने दूसरे कार सवार व्यक्तियों से मारपीट की। इसमें दूसरे पक्ष से कार चालक समेत पांच व्यक्ति के हाथ व पांव में चोट आई है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित राजेश परिवार समेत सेक्टर-78 में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 25 जनवरी को रात के समय वह एक कैब बुककर दोस्त संजय, राहुल और दौलत के साथ सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। सेक्टर-16 स्थित महिला थाना से कुछ दूर कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसके चलते सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में कार आदि खड़ी थी। इसके चलते मार्ग संकरा हो गया था। ऐसे में एक कार उनके सामने आकर रुक गई।...