अररिया, जून 6 -- अररिया,निज संवाददाता साइड देने को लेकर हुवी बहस के बाद एक युवक ने बुजुर्ग रिक्शा चालक का लोहे के डब्बू से मार कर सर फोड़ दिया।इससे रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से खून से लथपथ जख्मी रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।घटना गुरुवार की दोपहर शहर के चांदनी चौक के समीप की है।मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चौक पर साइड देने को लेकर बुजुर्ग रिक्शा चालक से शहर के आजाद नगर निवासी बाइक सवार मो अनवर की बहस हो गयी।इसके बाद युवक ने रिक्शा चालक पर लोहे की डब्बू से हमला कर दिया।इससे रिक्शा चालक का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात यातायात थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय भारती, होमगार्ड जवान रहबर और प्रमोद मंडल ने गंभीर रूप से घायल रिक...