अलीगढ़, नवम्बर 27 -- साइड के विवाद में ट्रक चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इगलास, संवाददाता। बुधवार शाम गौंडा तिराहे पर लगे भारी जाम के दौरान साइड को लेकर ट्रक चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाम में फंसे एक युवक ने ट्रक चालक से साइड देने को कहा, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर ट्रक चालक गाड़ी से उतरकर लोहे की रॉड लेकर बाहर आ गया। यह देख कुछ युवक भड़क गए और उन्होंने चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करते हुए स्थिति को शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक घायल अवस्था में वहां से जा चुका था। सीओ महेश कुमार ने बताया कि साइड देने को लेकर वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ युवकों ने...