प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल में मालभाड़ा परिवहन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए योजनबद्ध सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 25 अगस्त को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल यादव एवं मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम/अलीगढ़ के मध्य साइडिंग को संचालन के लिए समझौता किया गया है। एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने 'लीप एग्री लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर वर्ष 2012 से बंद पड़ी हरदुआगंज के निकट एफसीआई साइडिंग को पुनर्विकसित किया है। इस परियोजना के तहत 50हजार मीट्रिक टन क्षमता के अत्याधुनिक साइलो का निर्माण किया गया है। इससे प्रतिमाह दो रेक खाद्यान्न (फूड ग्रेन) की अनलोडिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला को गति प्रदान करने और रेलवे के माल दुलाई राजस्व में वृद्धि करने में मदद मिलेगी। इस साइडिंग ...