चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया रविवार रात को गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू का दौरा किया। इस दौरान वे इन स्टेशनों में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण और गतिशक्ति योजना के अंतगर्त रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। डीआरएम सुबह गुवा रेलवे स्टेशन का दौरा किया यहां चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ गुवा यार्ड और साइडिंग का जायजा लिया। इसके पश्चात वे लोडिंग से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। डीआरएम सड़क मार्ग से ही बड़ाजामदा और बडबिल रेलवे स्टेशन का दौरा किया। बड़बिल में बन रहे प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के कार्य का जायजा लिया। इसके पश्चात बड़बिल स्टेशन के नई बिल्डिंग गति शक्ति के अंतर्गत बन रहे एप्रोच रोड, प्रस्तावित वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम का जायजा लिया। बड़बिल ...