रामगढ़, अगस्त 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बारिश में बेहाल हो चुकी भदानीनगर स्थित श्रीनगर मुहल्ले की सड़क अब राहत की सांस ले रही है। गड्ढों और कीचड़ से लबालब इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया था। करीब तीन सौ की आबादी वाले इस मुहल्ले की लंबे समय से अनदेखी हो रही थी, लेकिन जब किसी स्तर से समाधान नहीं हुआ, तब भुरकुंडा रेलवे साइडिंग प्रबंधन ने जिम्मेदारी निभाई। साइडिंग प्रबंधन ने फैक्ट्री डस्ट डालकर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क को समतल कर आवागमन लायक बनाया। इससे अब लोगों को कीचड़ और जलजमाव से राहत मिली है। इस कार्य में भुरकुंडा साइडिंग प्रबंधन से जुड़े भोला यादव की अहम भूमिका रही। स्थानीय निवासी अनूप ठाकुर, प्रभु ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, विशाल यादव, सत्येंद्र यादव, आर्यन कुमार, अर्जुन यादव, गुड्डू शर्मा, अरुण प्रसाद, अंशु कुमार, मनीष कुमार, सं...