संभल, दिसम्बर 3 -- सदर तहसील के एआरटीओ कार्यालय में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और अन्य कार्य कराने पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे से पहले ही पहुंचे लोग कर्मचारी आते ही आश्वस्त हुए कि काम जल्द निपट जाएगा, लेकिन साइट बंद होने की जानकारी मिलते ही इंतजार शुरू हो गया। देखते ही देखते 100 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। दोपहर बाद तक भी काम न होने पर अधिकांश लोग मायूस लौटे। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी का कहना है कि कुछ कर्मचारी बदले गए हैं और साइट समस्या भी है, परंतु कार्य करवाने की पूरी कोशिश जारी है। कुछ लोगों को दिक्कत जरूर आ रही है। मैं सुबह 9:30 बजे पहुंच गया था। सोचा था जल्दी नंबर आ जाएगा, लेकिन साइट बंद होने की वजह से सारा दिन इंतजार में ही निकल गया। किसी ने स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी। ये समस्या अक्सर होती है, स...