रामपुर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले हाईस्कूल और फिर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी और उनके परिवार के लोग परीक्षा परिणाम देखने के लिए पहले से ही वेबसाइट खोले बैठे थे। परीक्षा परिणाम अपलोड होते ही वेबसाइट इतनी अधिक व्यस्त हो गई कि विद्यार्थियों को परिणाम देखने के लिए इंतजार करना पड़ गया है। बार-बार वेबसाइट क्रैस होने से काफी दिक्कतें आईं। बोर्ड की ओर से शुक्रवार को दोपहर दो बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए थे। जानकारी होने पर सभी कॉलेजों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परिणाम दिखाने की तैयारी की थी। वहीं कुछ विद्यार्थी और उनके परिजन अपने-अपने घरों में मोबाइल और लैपटॉप पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट खोल...