एटा, मई 5 -- वीरागंना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में पीपीपी मॉडल पर कैंसर, टीबी की गांठ की जांच के लिए साइटो पैथोलॉजी की शुरूआत मंगलवार से हो रही है। सीएमएस डा. एस चंद्रा ने बताया कि प्राचार्य डा. रजनी पटेल के प्रयासों से मेडिकल कालेज में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कालेज में साइटो पैथोलॉजी की शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है। जिसमें चिकित्सक की सलाह पर कैंसर, टीबी और अन्य गांठों की जांच हो सकेगी। सीएमएस ने बताया कि अब तक इस जांच के लिए रोगियों को हायर सेंटर भेजा जा रहा था। साइटो पैथोलॉजी की मंगलवार से शुरूआत होने के बाद मेडिकल कालेज में ही रोगियों की सुई की जांच सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में भूमि तल पर ही मरीजों को सुई की जांच सुविधा मिलेगी। जनपदवासियों को ...