फरीदाबाद, अप्रैल 7 -- फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को साइक्लोथॉन-2.0 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन- 2.0 यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अप्रैल को पलवल जिले से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने जिले की महिलाओं एवं युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साइक्लोथॉन-2.0 में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बेहद खास होगी। इसके लिए पिंक टी-शर्ट में महिलाएं इस यात्रा क...