रांची, सितम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ रविवार को मोरहाबादी मैदान में साइक्लोथॉन के साथ हो गया। अहले सुबह लगभग दो हजार की संख्या में युवा, साइकिलिंग करने वाले लोग, महिलाएं, स्कूल व कॉलेज के छात्र इसमें शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप में कई पुरस्कार जीतने वाली कमांडर गौरी मिश्रा ने झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन का उद्घाटन किया। लगभग 4 किलोमीटर के साइक्लोथॉन में भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष सभी करते रहे। संजय सेठ ने भी सभी के साथ इसमें हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट युवा फॉर विकसित भारत के सूत्र के साथ सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साइक्लोथॉन के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत...