प्रयागराज, मई 18 -- सिविल लाइंस स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) कार्यालय से रविवार सुबह 6:30 बजे फिट इंडिया कैंपेन के तहत एक भव्य साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आगामी एक जुलाई को जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ के थीम जीएसटी के 8 वर्ष: करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण को जनसामान्य तक पहुंचाना था। फिट इंडिया मूवमेंट की 'संडे ऑन साइकिल मुहिम के अंतर्गत केंद्रीय जीएसटी विभाग की ओर से आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को फिट इंडिया की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। साइक्लोथॉन का शुभारंभ सीजीएसटी कार्यालय से हुआ। निर्धारित मार्ग चर्च चौराहा, नगर निगम कार्यालय, डीआरएम ऑफिस, फायर ब्रिगेड चौराहा होते हुए पुनः सीजीएसटी कार्यालय पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में प्रत...