सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी। उच्च माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर पूर्वी, डुमरा में मशाल 2024 अंतर्गत सीआरसी स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर, पूर्वी, मध्य विद्यालय फतहपुर एवं मध्य विद्यालय कचबच्चीपुर उर्दू के चयनित बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 16 एवं अंडर 14 में लम्बी कूद ,100 मीटर , 800 मीटर, 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी , फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले एक-एक बालक एवं एक-एक बालिका का चयन प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। साथ ही कबड्डी में 9 बालक व 9 बालिका, फुटबॉल में 6 बालक व 6 बालिका , साइकिल दौड़ में एक-एक बालक व बालिका का चयन किया गया। सभी चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीआरसी स्तरीय खेल का संचा...