पाकुड़, दिसम्बर 18 -- साइक्लिंग चैंपिनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे पाकुड़ के समीर पाकुड़, प्रतिनिधि। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तराखंड में आयोजित आयोजित राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप 2025 में पाकुड़ जिले के निवासी समीर अंसारी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। समीर अंसारी का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिससे जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर से सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के श्रेष्ठ साइक्लिस्ट भाग लेंगे और विभिन्न ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता की मेज़बानी उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा की जा रही है। जिले के खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर सांसद राजमहल ...