नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले राजधानी के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट अक्षर त्यागी व अरशद फरीदी, राष्ट्रीय चैंपियन हरदीप सिंह, आल इंडिया यूनिवर्सिटी रोड रेस चैंपियन चिराग सहगल व अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भविष्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसोसिएशन ने कई खिलाड़ियों को नई रोड बाइक, हेलमेट, जर्सी और अन्य साइक्लिंग उपकरण वितरित किए। महासचिव प्रमोद शर्मा ने कहा कि दिल्ली में साइक्लिंग के विकास और प्रोत्साहन के लिए एसोसिएशन प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भारतीय साइक्लिंग संघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह और सहायक सचिव वीएन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रह...