मेरठ, जुलाई 1 -- हाईवे के हैवान संदीप लोहार को साइको किलर के नाम से भी जाना जाता था। उसने हरियाणा में लूट के बाद एक ट्रक चालक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन सड़क में दफना दिया था। इसी दौरान बारिश हो गई और मिट्टी बह जाने से लाश के हाथ बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस संदीप तक पहुंची। एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने खुलासा किया कि वर्ष 2016-17 में संदीप को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ हिसार में एक ढाबे पर आरोपी ने माल से भरा ट्रक लूटा लिया था और चालक की हत्या कर दी थी। ढाबे के पास एक सड़क का निर्माण हो रहा था, जिस पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था। संदीप ने ट्रक चालक की हत्या के बाद उसकी लाश को इसी सड़क पर मिट्टी के नीचे दबा दिया था। हत्या के पांच दिन बाद बारिश हो गई और सड़क की मिट्टी बह गई। इसके चलते लाश के हाथ मिट्ट...