नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- जब मेंटल हेल्थ की बात आती है, तो 2 नाम के चर्चे खूब होता है। पहला नाम है साइकोलॉजिस्ट और दूसरा नाम है साइकेट्रिस्ट। ज्यादातर लोग दोनों को एक ही मान लेते हैं। लेकिन ये दोनों मेंटल हेल्थ स्वास्थ्य की दुनिया के 2 पूरी तरह अलग खिलाड़ी हैं। बता दें कि इन दोनों के बीच का अंतर उतना ही बड़ा है, जितना एमबीबीएस डॉक्टर और पीएचडी स्कॉलर में होता है। साइकेट्रिस्टसाइकेट्रिस्ट की बात करें, तो यह मेडिकल डॉक्टर होता है, जिसके पास मेंटल इलनेस का इलाज दवाओं के जरिए करने की सर्टिफाइड डिग्री होती है। वे अपनी बेसिक एजुकेशन साइकोलॉजी में पूरी करते हैं। मेडिकल साइंस में हायर लेवल मेडिकल डिग्री लेते हैं फिर साइकेट्रिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करते हैं इनकी पढ़ाई की बात करें, तो ये एमबीबीएस की डिग्री के बाद मनोचिकित्सा में एक्सपर्टीज हो...