नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- परिवार में बच्चे हमेशा वही सीखते हैं, जो वे रोज अपने आस-पास देखते हैं। उनका व्यवहार, उनकी आदतें और उनका स्वभाव, सब कुछ घर के माहौल से जुड़ा होता है। कई बार पैरेंट्स यह समझ ही नहीं पाते कि उनकी छोटी-छोटी बातों का भी बच्चे के मन पर कितना बड़ा असर पड़ रहा है। धीरे-धीरे बच्चा ऐसा बिहेवियर अपनाने लगता है, जो आगे चलकर परेशानी बन सकता है। ऐसे बच्चे अक्सर अपनी मनमानी करती हैं, नियमों को हल्के में लेने लगता है, और घर में किसी की बात को सीरियस नहीं लेते। चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉ माला वोहरा खन्ना के मुताबिक बच्चों में यह बदलाव अचानक नहीं आता, इसके पीछे एक बड़ी वजह होती है, जो अक्सर घर के अंदर ही जन्म लेती है। चलिए डिटेल में समझते हैं।आपसी तालमेल की कमी का असर डॉ माला कहती हैं कि जब मां-बाप के बीच में आपसी तालमेल नहीं होता है, उ...