एक संवाददाता, जून 24 -- बिहार में रास्ते पर खड़ी साइकिल हटाने को लेकर हुए विवाद में मर्डर हो गया। पूर्णिया जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के कुकरौन गांव के 27 वर्षीय युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी और लाश को नहर पर फेंक दिया गया। मृतक की पहचान बंदे उरांव के पुत्र शरद कुमार उरांव के रूप में हुई। पिता बंदे के बयान पर धमदाहा थाना में पांच आरोपियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिता ने बताया कि शरद अपने चचेरे भाई नीरज और सिंघाड़ापट्टी के एक युवक के साथ अपने एक मित्र नीरपुर बरान गांव के ब्रजेश के साथ बाइक पर सवार होकर उसे घर छोड़ने गया था। वापस लौटने के दौरान 7 बजे के करीब बरान में सड़क पर खड़ी एक साइकिल हटाने को लेकर झड़प हो गई। उसके बाद वहां खड़े पांचों युवकों ने शरद को पकड़ लिया। नीरज व सिंघाड़ापट्टी का युवक शरद को वहीं छोड़कर घर चले गए। यह भी पढ़े...