साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मिशन एवरेस्ट 2026 के संकल्प को लेकर राजस्थान के खीमसर नागौर के साइकिलिस्ट व माउंटेनियर पप्पू राम चौधरी उर्फ हिंदुस्तानी मुसाफिर मंगलवार की देर शाम में राजमहल पहुंचे । मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में विवेकानंद चौक पर पप्पू राम चौधरी का अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सूर्य देव घाट छठ पूजा समिति की ओर से भी उनका स्वागत किया गया। साइकिलिस्ट व माउंटेनियर पप्पू राम चौधरी उर्फ हिंदुस्तानी मुसाफिर ने बताया पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य लेकर वे साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने अब तक साइकिल से 38 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं । 20 राज्यों एवं छह केंद्र शासित प्रदेशों में 28 हजार से अधिक पौधे लगा चुके हैं । पप्पू राम चौधरी का लक्ष्य साइकिल से 60 हजार किलो...