मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सुबह न ऑटो-बस का इंतजार और न ही पति-बेटे से पहुंचा देने की गुहार। साइकिल के पीछे अपने व्यवसाय से संबंधित सामान को लाद 25-30 किलोमीटर की दूरी ये महिलाएं खुद ही तय कर रही हैं। गांव से निकलने पर लोगों की अजीब नजरों का सामना अपने हौसलों से करतीं इन चैम्पियंस महिलाओं की सवारी हर दिन शान से निकलती है। एक महीने पहले 15 चैम्पिंयस महिलाओं का शुरू हुआ यह काफिला शुक्रवार को 65 पर पहुंच गया। 50 और जीविका दीदियों को स्त्री प्रोजेक्ट के तहत यह साइकिल उपलब्ध कराई गई। इलेक्ट्रिक साइकिल से चैम्पियंस महिलाओं के लिए उद्यम करना आसान हो गया है। कोई मशरूम लाद कर पहुंचती हैं तो कोई किराने का सामान लेकर कई किलोमीटर की दूरी अब आसानी से तय कर रही हैं। समय से लेकर पैसे तक की हो रही बचत मुशहारी की चैम्पिंयस मीना देवी...