बुलंदशहर, जून 24 -- सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीनगर निवासी पवन चौहान के साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर वापस लौटने पर नगर में जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। पवन चौहान ने बताया कि वह पिछले वर्ष जुलाई में अपनी साइकिल यात्रा पर निकले थे। 351 दिनों में पवन ने लगभग 16 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर अपनी यात्रा पूर्ण की है। इस दौरान उन्हें अपनी यात्रा में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। राजपूत संघ के तत्वावधान में नगर के एक होटल में आयोजन कर पवन चौहान को सम्मानित किया। राजपूत संघ अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि हजारों किलोमीटर साइकिल चलाकर बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कारण अद्भुत बात है। भगवान शिव की कृपा से सब संभव हो जाता है। स्वागत करने वालों में राजेश चौहान, विक्रांत त्यागी, संजय श्रोत्र...