अररिया, अगस्त 29 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी गांव के समीप साइकिल में बंधा बोरी व कार्टून से 119 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर साइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। इस मामले में अवर निरीक्षक मिथुन कुमार शर्मा के बयान पर पलासी थाना में अज्ञात साइकिल चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कलियागंज धपड़ी की ओर एक व्यक्ति साइकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहा है। इस क्रम में पुलिस टीम के धपड़ी पहुंचने पर रौशनी देखकर साइकिल चालक सड़क के किनारे साइकिल खड़ी कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के बावजूद भी वह भाग निकलने में सफल रहा। इसके बा...