औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पोइवां निवासी राकेश कुमार पवन और पूर्णिया साइकिल संगठन के सचिव विजय शंकर सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार से गंगाजल उठाकर साइकिल से करीब 14 सौ किलोमीटर की धार्मिक यात्रा की शुरुआत की। इस अभियान में बतौर सहयोगी पूर्णिया निवासी अविनाश झा और भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी भी साथ चल रहे हैं। बताया कि यह साईकिल यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, आरा और पटना होते हुए शिव की नगरी बाबा धाम देवघर पहुंचेगी, जहां गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। साइकिल यात्रा के माध्यम से भक्ति, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस अनूठी यात्रा को लेकर क्षेत्र में उत्साह है, जबकि शुभचिंतकों और धर्मप्रेमियों ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते ह...