गया, जनवरी 13 -- हौसला बुलंद और इरादा मजूबत तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। दीवानगी और जुनून के आगे सब कठिन डगर भी बौना साबित हो जाता है। इसी बुलंद हौसले से लबरेज नौ साल का यशराज। छोटी सी उम्र में बालक ने महज दो साल में नौ हजार किलोमीटर की धार्मिक यात्रा साइकिल से पूरी कर ली। अब तक अयोध्या, वैष्णो देवी, प्रयागराज, ऋषिकेश, हरिद्वार, देवघर आदि धामों के हजारों किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर ली। देश के सभी धामों की साइकिल से यात्रा करने का जुनून के साथ है धार्मिक आस्था वाला बालक यशराज बोधगया के रामपुर निवासी प्रकाश कुमार व पूजा देवी के पुत्र हैं। अब धार्मिक यात्रा की अगली मंजिल बारह ज्योतिर्लिंग है। पहली बार सात साल की उम्र से साइकिल से अयोध्या श्रीराम मंदिर की दूरी तय की ढावा चलाने वाले पिता प्रकाश ने बताया कि 2024 में पहली बार सनातन धुनी य...