गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- - रोड पर गिरकर युवक हुआ घायल, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी में बुधवार सुबह साइकिल से दूध लेने जा रहे युवक को टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी। रोड पर गिरने से युवक घायल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी मुनव्वर हसन गुरुवार सुबह करीब छह बजे साइकिल लेकर दूध लाने के लिए घर से निकले थे। जब वह घर से कुछ दूर पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रहे टेंपो ने साइकिल में टक्कर मार दी। वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वह किसी तरीके से घर पहुंचे और परिजनों के साथ जाकर अपना उपचार कराया। उन्होंने बताया कि शाम को टेंपो का च...