लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ साइकिल से गोला दवा लेने आया था। यहां से वह वापस घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी 55 वर्षीय तुलसीराम शनिवार की शाम घर से साइकिल लेकर गोला दवा लेने निकले थे। दवा लेकर वापस लौटते समय सिकन्द्रबाद रोड ट्रक की चपेट में आने तुलसीराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन बताया कि ट्रक और ट्रक का चालक पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...