जौनपुर, नवम्बर 27 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। खुटहन वाया बिशुनपुर मार्ग के मलूकपुर गांव में मंगलवार की आधी रात को बाइक और साइकिल की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। साइकिल सवार की हालत गंभीर बतायी गई। उसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सौरइयां गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश यादव उर्फ भेली घर से किसी काम से बिशुनपुर गए थे। आधी रात को वहां से वापस लौट रहे थे। मलूकपुर गांव में सामने से आ रहे साइकिल सवार से भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों की सीएससी ले आई। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने रमेश यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...