मैनपुरी, अप्रैल 14 -- थाना क्षेत्र के एलाऊ चौराहे पर साइकिल से जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय रंजीत शर्मा पुत्र वीरेंद्र सिंह ने रविवार की देर शाम साइकिल से एलाऊ चौराहे पर अपने बड़े भाई सौरभ के पास जा रहा था। जैसे ही वह मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर तारापुर धान मील के समीप पहुंचा तभी मैनपुरी की तरफ से आ रही अर्टिगा कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही प...