हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में शुक्रवार देररात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्रिएटिव कंपनी सिडकुल से पहले पुलिया के पास सड़क किनारे शुक्रवार देररात एक युवक खून से लथपथ मिला। उसके सिर और मुंह से खून बह रहा था। पास में ही उसकी टूटी हुई साइकिल पड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...