सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के रमवापुर भैया गांव में रविवार की शाम पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार गांव पर ही कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रमवापुर भैया गांव निवासी अन्नत कुमार चौधरी (12) पुत्र जितेन्द्र बहादुर चौधरी व अनिकेत गुप्त (11) पुत्र बाबूलाल दोनों रविवार की शाम चार बजे घर से साइकिल लेकर घूमने निकले जो देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजन दोनों की तलाश करने लगे। इसी दौरान गांव के पूरब पोखरे में गांव के लोग भैंस नहलाने गए थे। जब एक साथ भैंस की झुंड़ पानी से निकला तो अनिकेत की लाश बहकर पोखरे के किनारे आ गई यह सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए जहां पर पोखरे के किनारे दोनों बच्चों की साइकिल खड़ी म...