भभुआ, मई 2 -- भभुआ। कोरी गांव से पूरब पोखरा आने के दौरान साइकिल से गिरकर एक किशोर अचेत हो गया। पीड़ित 15 वर्षीय आकाश कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी शंभू राम का पुत्र है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उसका इलाज चल रहा है। सो रहा खलासी ट्रक से गिरकर घायल भभुआ। आरा के सकडी बबुरा के पास ट्रक पर सोने के दौरान गिरकर एक खलासी घायल हो गया। घायल 50 वर्षीय नरेश राम हाजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी सोबरन राम का पुत्र है। उसे सदर अस्पताल लाया गया। उसने बताया कि रोड पर जाम लगा था। ट्रक के खुले गेट पर बैठ सो रहा था। इसी दौरान गिरकर घायल हो गया। आपसी विवाद में मारपीट में ग्रामीण घायल भभुआ। मोकरी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल शिवपूजन राम मोकरी ...