बदायूं, जुलाई 16 -- बिल्सी। नगर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को साहबगंज चौराहे से साइकिल द्वारा हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कांवड़िए वहां से जल भरकर आगामी सोमवार की सुबह अंबियापुर स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सुनील कुमार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र से 30 साइकिल सवार कांवड़िए जल भरने के लिए रवाना हुए है। साइकिल से बिसौली, चंदौसी, मुरादाबाद होते हुए अपनी यात्रा को पूरा करेगें। जत्थे में दुर्गेश माहेश्वरी, सोमेंद्र कुमार, विनय कुमार, भोजराज, पप्पू कश्यप, सुनील गिरी, नरेंद्र कुमार, महेश बाबू, कुंवरपाल माहेश्वरी, मोनू शर्मा, सचिन कुमार, दयानंद कश्यप, दुर्गेश गिरी, छोटेलाल आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...