गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। चिन्तामणि मिश्र पिछले 5 सालों से रुक-रुक कर और एक साल से लगातार उठ रही सियासी चर्चा पर सोमवार को विराम लग गया। समाजवादी पार्टी ने गौरीगंज से लगातार तीन बार पार्टी के विधायक रहे राकेश प्रताप सिंह को पार्टी विचारधारा के विपरीत विचारधारा का साथ देने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस प्रकार सपा और राकेश प्रताप सिंह का 22 वर्ष पुराना रिश्ता खत्म हो गया। 22 साल पहले वर्ष 2003 में राकेश सिंह ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की थी। तब उन्हें युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद गौरीगंज विधानसभा में राकेश सिंह ने सपा की मजबूती के लिए हर संभव कोशिश की। वह ब्लॉक प्रमुख बने और 2007 में पार्टी ने विधानसभा का टिकट दिया। जिसके बाद लगातार तीन बार सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए। अपने मजबूत नेटवर्क और ज...