कानपुर, मई 2 -- कानपुर। गुजैनी में साइकिल पर सवार होकर आए दो चोरों ने ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर में घुसकर गहने, नगदी सहित 14 लाख का माल पार कर दिया। चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि, घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बर्रा-8 डी ब्लॉक निवासी रजत श्रीवास्तव की गड़रियन पुरवा में पवन ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है। रजत ने बताया कि उन्होंने कोयला नगर में मकान का निर्माण कराया था। 27 अप्रैल को गृहप्रवेश था, जिसमें पत्नी दीक्षा, पिता मुकेश, भाई पवन समेत पूरा परिवार कोयला नगर गया था। गृह प्रवेश होने के बाद परिवार के लोग बर्रा-8 स्थित मकान में रोजाना आया-जाया करते थे। रजत के मुताबिक, 29 अप्रैल की रात 11 बजे वह पनकी मंदिर से बर्रा-8 पहुंचे, घर में गाड़ी खड़ी करने के बाद वह कोयला नगर चले गए।...