अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। अमेठी निवासी एक बालक साइकिल चलाकर अयोध्या पहुंच गया। नगर कोतवाली क्षेत्र में इधर उधर टहल रहे इस किशोर की जानकारी मिलने पर नवीन मंडी चौकी पुलिस ने उसके परिवार को बुला हवाले किया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को नाका क्षेत्र में नवीन मंडी के पास स्थित जगत हॉस्पिटल के पास काफी देर से टहल रहे एक बालक को देख आशंका होने पर चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी नवीन मंडी जय किशोर अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में किशोर ने अपना नाम पता सूर्यांश सिंह (11 वर्ष) पुत्र दुर्वेश कुमार सिंह निवासी शहरी पोस्ट धीमी थाना धम्मौर जनपद अमेठी बताया । जो घर से किसी बात पर नाराज होकर सुलभ शौचालय जाने की बात कहकर साइकिल लेकर प्रातः 5:00 बजे अपने घर से निकला था। इतनी दूर साइकिल चलाने और शाम होने के कारण भूखा प्यासा था। उसको खिला प...