चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- सोनुवा। पश्चिमी बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के पांसकुरा धरमपुर के निवासी 55 वर्षीय शेख अब्दुल शमशाद अली सभी धर्म के लोगों के लिए शांति और सौहार्द्र का संदेश के साथ साइकिल से कोलकाता से अजमेर शरीफ की यात्रा कर रहे हैं। 22 अगस्त से कोलकाता से साइकिल से यात्रा पर निकले शेख अब्दुल शमशाद अली सोमवार को चाईबासा जिला क्षेत्र से गुजरे। इस दौरान चक्रधरपुर होकर सोनुवा पहुंचने पर क्षेत्र के मुस्लिम और अन्य समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि वे सभी धर्म के लोगों के लिए शांति और सौहार्द्र के लिए अजमेर शरीफ पहुंचकर दुआ मांगेंगे। कहा कि वे अजमेर के बाद वहां से फिर कश्मीर और अन्य क्षेत्र के भ्रमण पर निकलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...