औरैया, जनवरी 5 -- बाबरपुर कस्बे के अंबेडकर रोड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब साइकिल से घर लौट रहे एक बुजुर्ग अचानक सड़क पर गिर पड़े। घटना मुगल रोड बाबरपुर स्थित राजदीप प्लाजा के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग बिना किसी वाहन की टक्कर के स्वयं साइकिल से गिर गए और अचेत हो गए। घटना होते ही आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया। हालत गंभीर देख पास खड़ी ई-रिक्शा की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की साइकिल पर टंगे झोले की तलाशी लेने पर उसमें मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान शाहपुर तुमरिहा गांव निवासी 70 वर्षीय सोनेलाल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम द...