हापुड़, जून 26 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र के गांव नवादा के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 70 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सिंभावली क्षेत्र में नवादा में रेलवे फाटक पार कर रहे साइकिल सवार को ट्रेन ने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्तार (70) पुत्र मुंतयाज अली निवासी सतियाबाद लोटी, थाना मुंडाली, जनपद मेरठ के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र आकिल ने बताया कि वे बुधवार को किसी रिश्तेदारी में गए थे और अक्सर साइकिल से ही यात्रा करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ...