रामपुर, नवम्बर 23 -- नगर में कोसी नदी पुल के पास रविवार को साइकिल सवार युवक की एलपीजी गैस ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। लगातार हो रहे हादसों से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपी चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। साथी मृतक आश्रितों को सहायता दिलाए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के चौकी दढ़ियाल के मोहल्ला फत्तावाला निवासी गोपी 18 वर्ष पुत्र कलुआ मजदूरी करता था। रविवार दोपहर तीन बजे मजदूरी कर गन्ना छीलकर साइकिल से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह नगर में टांडा बाजपुर रोड स्थित कोसी नदी पुल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बाइक से पीछ...