उन्नाव, नवम्बर 23 -- चकलवंशी। आसीवन के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आवागोझा गांव में दुबेगढ़ी मोड़ के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को सड़क किनारे पड़े देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को मियागंज अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पास कोई पहचान पत्र न मिलने पर पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कराई। इसके बाद दो घंटे के भीतर परिजनों ने फोटो देखकर युवक की पहचान की और घटना की जानकारी होते ही रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। युवक की पहचान हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलबकिया गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र घूरू के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, राहुल शनिवार रात लगभग तीन बजे बड़े भाई नीरज की ससुराल, आसीवन थाना क्...