मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के आरसीएल कोल्डस्टोरेज के निकट सड़क दुर्घटना में मुनीम की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम जसवंतपुर से मुनीम गल्ला मंडी मैनपुरी साइकिल से जा रहे थे। तभी कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर निवासी शिशुवेंद्र सिंह पुत्र अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पिता अवधेश कुमार शुक्रवार को साइकिल से गल्ला मंडी जा रहे थे। सुबह आठ बजे के करीब करहल मार्ग पर आरसीएल कोल्ड स्टोरेज के निकट तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता 49 वर्षीय अवधेश सड़क पर गिर ...